शब्दशिल्पी

वीरों का कैसा हो बसंत

Posted on: अगस्त 11, 2008

 

 

रचनाकार: सुभद्रा कुमारी चौहान

 

आ रही हिमालय से पुकार

है उदधि गरजता बार बार

प्राची पश्चिम भू नभ अपार

सब पूछ रहे हैं दिग-दिगन्त-

वीरों का कैसा हो बसन्त।।

 

फूली सरसों ने दिया रंग

मधु लेकर आ पहुँचा अनंग

वधु वसुधा पुलकित अंग अंग

है वीर देश में किन्तु कन्त-

वीरों का कैसा हो बसन्त।।

 

भर रही कोकिला इधर तान

मारू बाजे पर उधर गान

है रंग और रण का विधान

मिलने को आए हैं आदि अन्त-

वीरों का कैसा हो बसन्त।।

 

गलबांहें हों या हो कृपाण

चलचितवन हो या धनुषबाण

हो रसविलास या दलितत्राण

अब यही समस्या है दुरन्त-

वीरों का कैसा हो बसन्त।।

 

कह दे अतीत अब मौन त्याग

लंके तुझमें क्यों लगी आग

ऐ कुरुक्षेत्र अब जाग जाग

बतला अपने अनुभव अनन्त-

वीरों का कैसा हो बसन्त।।

 

हल्दीघाटी के शिला खण्ड

ऐ दुर्ग सिंहगढ़ के प्रचण्ड

राणा ताना का कर घमण्ड

दो जगा आज स्मृतियाँ ज्वलन्त-

वीरों का कैसा हो बसन्त।।

 

भूषण अथवा कवि चन्द नहीं

बिजली भर दे वह छन्द नहीं

है कलम बंधी स्वच्छन्द नहीं

फिर हमें बताए कौन हन्त-

वीरों का कैसा हो बसन्त।

 

 

 

टिप्पणी करे

वेबपत्र को देख चुके है

  • 5,569,187 लोग

प्रत्याख्यान

यह एक अव्यवसायिक वेबपत्र है जिसका उद्देश्य केवल सिविल सेवा तथा राज्य लोकसेवा की परीक्षाओं मे हिन्दी साहित्य का विकल्प लेने वाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है। यदि इस वेबपत्र में प्रकाशित किसी भी सामग्री से आपत्ति हो तो इस ई-मेल पते पर सम्पर्क करें-

mitwa1980@gmail.com

आपत्तिजनक सामग्री को वेबपत्र से हटा दिया जायेगा। इस वेबपत्र की किसी भी सामग्री का प्रयोग केवल अव्यवसायिक रूप से किया जा सकता है।

संपादक- मिथिलेश वामनकर

आपकी राय

Ayush sharma पर कबीर की साखी-1
अंशू सिंह पर सूरदास की रचनाएँ

कैलेण्डर

अगस्त 2008
रवि सोम मंगल बुध गुरु शुक्र शनि
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

वेब पत्र का उद्देश्य-

मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ, बिहार, झारखण्ड तथा उत्तरांचल की पी.एस.सी परीक्षा तथा संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के हिन्दी सहित्य के परीक्षार्थियो के लिये सहायक सामग्री उपलब्ध कराना।

यह वेब पत्र सिविल सेवा परीक्षा मे हिन्दी साहित्य विषय लेने वाले परीक्षार्थियो की सहायता का एक प्रयास है। इस वेब पत्र का उद्देश्य किसी भी प्रकार का व्यवसायिक लाभ कमाना नही है। इसमे विभिन्न लेखो का संकलन किया गया है। आप हिन्दी साहित्य से संबंधित उपयोगी सामगी या आलेख यूनिकोड लिपि या कॄतिदेव लिपि में भेज सकते है। हमारा पता है-

mitwa1980@gmail.com

- संपादक